Latest Kabhar

7 शहरों में दिन का पारा 30 डिग्री से ऊपर, पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने से बदला मौसम

नवंबर में शुरू हुआ सर्दी का दौर दिसंबर के पहले दिन रुक गया। मंगलवार को दिन का तापमान अचानक 4 डिग्री तक बढ़ा और 7 शहराें में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला गया।

न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की बढ़ाेतरी हुई। सबसे ज्यादा 34.6 डिग्री पारा बाड़मेर में दर्ज हुआ। सबसे ठंडा माउंट आबू रहा। यहां रात का पारा 4.4 डिग्री रहा। जयपुर में अधिकतम पारा 29.5 और न्यूनतम 12.5 डिग्री रहा।

आगे क्या ? पश्चिमी विक्षाेभ के फिर सक्रिय हाेने के कारण पारा बढ़ा है, लेकिन अगले 48 घंटे में रात का पारा 3 डिग्री तक गिर सकता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अगले 48 घंटे में रात का पारा 3 डिग्री तक गिर सकता है।


from Dainik Bhaskar /national/news/day-mercury-above-30-degrees-in-7-cities-western-disturbance-changed-again-due-to-weather-127970619.html

कोई टिप्पणी नहीं