एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताया गया, जानें इस पोल का सच
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एग्जिट पोल के मुताबिक, तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
दावे को सही साबित करने के लिए एबीपी न्यूज और इंडिया टुडे समेत कई न्यूज चैनलों के ‘लोगो’ के साथ बुलेटिन के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जा रहे हैं।
साथियों वो दिन अब दूर नहीं जब बिहार में एक
— Syed Shadab-ul-Haque(شاداب)🏹 (@syedshadabul) November 6, 2020
31 साल का युवा मुख्यमंत्री बनेगा#महागंठबंधन_को_वोट_दें#तेज_रफ्तार_तेजस्वी_सरकार#इस_बार_तेजस्वी_तय_है@ProfNoorul @WasiuddinSiddi1 @_garrywalia @Come2mekhan @syed9422 pic.twitter.com/FBsOThoSRe
और सच क्या है ?
- तेजस्वी यादव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए पिछले एक सप्ताह के सारे ट्वीट हमने चेक किए। एग्जिट पोल से जुड़ा कोई अपडेट हमें नहीं मिला।
- वायरल स्क्रीनशॉट जिन न्यूज चैनलों के बताए जा रहे हैं। उन सभी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल चेक करने पर हमें एग्जिट पोल के प्रसारण से जुड़ा कोई वीडियो नहीं मिला।
- गूगल पर अलग-अलग की वर्ड सर्च करने से भी हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि बिहार विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी हुआ है।
- पड़ताल के दौरान सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के टेलीकास्ट पर 28 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक बैन है।
- 7 नवंबर को बिहार में अंतिम चरण का मतदान है, इस दिन शाम को ही एग्जिट पोल टेलीकास्ट किया जा सकेगा। जबकि सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल के दावे वाली पोस्ट्स 6 नवंबर को की गई हैं।
- भारत निर्वाचन आयोग ( ECI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का वो आदेश भी है। जिसके मुताबिक 7 नवंबर से पहले एग्जिट पोल का प्रसारण नहीं हो सकता। मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U3RSBa
कोई टिप्पणी नहीं