Latest Kabhar

ताइवान ने बीच पर एंटी लैंडिंग स्पाइक लगाए ताकि चीनी सैनिक न आ सकें

चीन और ताइवान के बीच लंबे समय से तनाव जारी है। यह पिछले माह उस वक्त और बढ़ गया जब फिजी में दोनों देशों के राजनयिकों के बीच हाथापाई हो गई। ऐसे में ताइवान को आशंका है कि चीनी सेना कभी भी हमला कर सकती है। इसलिए सुरक्षा को देखते हुए ताइवान ने किनमेन द्वीप के समुद्री तटों पर एंटी लैंडिंग स्पाइक (लोहे की नुकीली छड़ें) लगा दिए हैं ताकि चीनी सेना समुद्री रास्ते से वहां न पहुंच सके। इतना ही नहीं स्पाइक्स से कुछ ही दूरी पर टैंक भी तैनात कर दिए हैं।

ये समुद्र में काफी दूर से साफ दिखाई देते हैं। हालांकि, ताइवान के लोगों में विरोधाभास है कि समुद्री तट पर कोई स्मारक बनाया जा रहा है। दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि दोनों देशों के बीच लड़ाई छिड़ने का खतरा लगातार बना रहता है। इसमें ताइवान के सहयोगी के तौर पर अमेरिकी को भी शामिल होना पड़ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Taiwan put anti-landing spikes on the beach so that Chinese troops could not come


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/351WJci

कोई टिप्पणी नहीं