बिहार में हर तीसरा उम्मीदवार करोड़पति भी और क्रिमिनल भी; 15% से ज्यादा महिलाएं भी दागी
हमारे देश में डॉक्टर के पास MBBS और BAMS की डिग्री होती हैं। इंजीनियरिंग का सपना देखने वाले के पास B.Tech और BE की डिग्री होती हैं, लेकिन हमारे देश में नेता बनने के लिए जो दो बड़ी क्वालिटी होती हैं, वो है दागी और करोड़पति होना। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि बिहार के चुनाव में जो उम्मीदवार उतरे हैं, उनके बैकग्राउंड ने बताया। बिहार चुनाव में उतरा हर तीसरा उम्मीदवार दागी है और हर तीसरा उम्मीदवार ही करोड़पति भी है।
14 ग्राफिक्स में समझते हैं इस बार कितने करोड़पति और कितने क्रिमिनल केस वाले उम्मीदवार हैं? किस पार्टी ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया?
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l0bzp9
कोई टिप्पणी नहीं