Latest Kabhar

HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को दी खास सुविधा ; मुफ्त ले सकेंगे डॉक्टर की सलाह और इलाज के लिए ले सकेंगे 40 लाख तक का प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन

HDFC ने अपने ग्राहकों के लिए अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर 'द हेल्दी लाइफ प्रोग्राम' शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत बैंक के ग्राहक सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे जब भी चाहें अपोलो अस्पताल के डॉक्टर्स से स्वास्थ्य सलाह ले सकेंगे। बैंक और हास्पिटल के बीच हुए इस समझौते के तहत अगर बैंक के ग्राहक किसी इमरजेंसी में अपोलो हास्पिटल में भर्ती भी हो सकते हैं।


वॉट्सऐप पर भी मिलेगी डॉक्टर की सलाह ली
'द हेल्दी लाइफ प्रोग्राम' के तहत ग्राहक वॉट्सऐप पर भी डॉक्टर की सलाह ले सकेंगे। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को पहले एक साल तक One Apollo membership फ्री मिलेगी। बैंक के ग्राहक जरूरत पड़ने पर Apollo 24|7 मेंबरशिप के तहत डिस्काउंट पर अपने घर पर दवा भी मंगा सकते हैं। बैंक के ग्राहक हेल्थ चेकअप भी करा सकते हैं।


मिलेगा 40 लाख का लोन
इसके तहत बैंक अस्‍पताल का बिल चुकाने के लिए ग्राहकों को 40 लाख रुपए तक का प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन भी ऑफर कर रहा है। ये लोन अप्लाई करने के 10 सेकेंड के भीतर ग्राहक के बैंक अकाउंट में आ जाएगा। बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर भी दे रहा है।


प्रोग्राम में लाइफकेयर के साथ इन ट्रीटमेंट को भी किया है शामिल
HDFC बैंक के सीईओ व एमडी आदित्‍य पुरी के अनुसार प्रोग्राम के तहत लाइफकेयर फाइनेंस के साथ ही आसान किस्‍तों पर आंख, डेंटल केयर और मेटरनिटी को भी शामिल किया गया है। क्रेडिट कार्ड की सुविधा के साथ कार्ड पर EMI, इंस्टैंट डिस्काउंट्स, खर्च पर आधारित छूट सुविधाएं भी मिलेगी। पुरी के अनुसार इस प्रोग्राम से बैंक के 6.5 करोड़ कस्टमर्स को फायदा मिलेगा।


HDFC बैंक दे रहा 'फेस्टिव ट्रीट्स' ऑफर
HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 'फेस्टिव ट्रीट्स 2.0' को लॉन्च किया है। बैंक इसके जरिए अपने ग्राहकों को लोन से लेकर बैंकिंग सेवाओं पर कई छूट देने जा रही है। HDFC बैंक 'फेस्टिव ट्रीट्स 2.0' ऑफर्स के तहत ऑटो लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस ग्रोथ लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी की छूट दे रही है। इसके अलावा टू व्हीलर लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नही ले रही है। फेस्टिव ट्रीट्स में लोन पर प्रोसेसिंग फीस की छूट और ईएमआई में छूट के साथ-साथ ग्राहकों को कैशबैक, गिफ्ट वाउचर और कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। एपल के प्रोडक्ट्स को खरीदने पर लगभग 7 हजार रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा कई ब्रांड्स की खरीद पर 22.5 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैंक और हास्पिटल के बीच हुए इस समझौते के तहत अगर बैंक के ग्राहक किसी इमरजेंसी में अपोलो हास्पिटल में भर्ती भी हो सकते हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d6vHTB

कोई टिप्पणी नहीं