श्रीकांत डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में, लगातार गेम में जीतेच
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। यह श्रीकांत का 7 महीने बाद पहला टूर्नामेंट है। पांचवीं सीड श्रीकांत ने कनाडा के जेसन एंथोनी हो-श्यू को 21-15, 21-14 से हराया। श्रीकांत ने गैरवरीय जेसन को लगातार गेम में 33 मिनट में हरा दिया। श्रीकांत पहली बार वर्ल्ड नंबर-49 जेसन के खिलाफ खेल रहे थे। 27 साल के श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 चोउ तिएन चेन से भिड़ेंगे।
ताइवान के तिएन चेन ने आयरलैंड के नाहत गुएन को 21-8, 21-16 से मात दी। वहीं, लक्ष्य सेन को डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस ने 15-21, 21-7, 21-17 से हराया। क्रिस्टियन ने लक्ष्य को 55 मिनट में मात दी। अब टूर्नामेंट में श्रीकांत के रूप में एकमात्र भारतीय चुनौती बाकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k2EwR3
कोई टिप्पणी नहीं