अंबाजी शक्तिपीठ में श्रद्धालु ने चढ़ाया सवा किलो सोना, पहचान गुप्त रखते हुए स्वर्णदान किया
अंबाजी शक्तिपीठ में एक श्रद्धालु ने सवा किलोग्राम (68.20 लाख रु. कीमत) सोना अर्पित किया है। मनोकामना पूरी होने पर राजकोट के इस श्रद्धालु ने पहचान गुप्त रखते हुए स्वर्णदान किया। अंबाजी शक्तिपीठ देवी की पावन 51 शक्तिपीठ में से एक है। देवी मंदिर को स्वर्णमय बनाने की योजना चल रही है। नए शिखर पर स्वर्ण आवरण चढ़ाने के लिए 223 किलोग्राम सोना चाहिए। मंदिर के पास 13 किलो 612 ग्राम सोना है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/in-ambaji-shaktipeeth-devotees-offered-125-kg-gold-keeping-gold-identity-127776088.html
कोई टिप्पणी नहीं