Latest Kabhar

पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त; इंग्लिश टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 5 साल बाद टी-20 जीता

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मैनचेस्टर टी-20 में रविवार को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब दोनों टीमों के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड की 5 साल बाद टी-20 में यह पहली जीत है। इस मैदान पर उसने पिछला मुकाबला 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 56 रन से जीता था। इसके बाद से इस मैदान पर तीन मैच खेल चुका है। इसमें से दो में उसे हार मिली है। पिछली बार 2018 में भारत ने उसे 8 विकेट से शिकस्त दी थी, जबकि उससे दो साल पहले पाकिस्तान ने 9 विकेट से हराया था।

मोर्गन ने 33 बॉल पर 66 रन की पारी खेली

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट गंवाकर 5 बॉल बाकी रहते ही 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए इयोन मोर्गन ने 33 बॉल पर 66 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए हफीज ने अर्धशतक लगाया था

वहीं, पाकिस्तान टीम के लिए मोहम्मद हफीज ने 36 बॉल पर 69 और कप्तान बाबर आजम ने 44 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। यह बाबर के करियर का 15वां और हफीज का 12वां अर्धशतक है। इनके अलावा फखर जमां ने भी 22 बॉल पर 36 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के आदिल राशिद ने 2 विकेट लिए, जबकि क्रिस जोर्डन और टॉम करन को 1-1 विकेट मिला।

हफीज 2 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे पाकिस्तानी
हफीज ने टी-20 करियर में 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। फिलहाल, हफीज ने 93 मैच में 2061 रन बना लिए हैं। जबकि मलिक के नाम 115 टी-20 में 2335 रन दर्ज हैं। ओवरऑल लिस्ट में मलिक चौथे और हफीज 9वें बल्लेबाज हैं। इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉप पर हैं। उनके नाम 82 टी-20 में 2794 रन हैं।

दोनों टीमें
इंग्लैंड: टॉम बेंटन, जॉनी बेयरस्टो(विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन(कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, टॉम करन, लुइस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, शकीब महमूद।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और हैरिस राउफ।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 33 बॉल पर 66 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Nmbme

कोई टिप्पणी नहीं